भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्त्री की नींद / गोविन्द माथुर
Kavita Kosh से
उसने स्त्री की
नींद में प्रवेश किया
एक स्वप्न की तरह नहीं
उसने स्त्री की
देह में प्रवेश किया
एक आत्मा की तरह नहीं
देह के हर छिद्र को
खोलता हुआ
वह टहलता रहा
स्त्री के यथार्थ में
स्त्री ने मन के
सभी दरवाज़े खोल दिए
उसने मन में प्रवेश नहीं किया
एक रात जब वह
प्रवेश कर रहा था
स्त्री के स्वप्न में
स्त्री के मन के
सभी दरवाज़े खुले थे
वह सभी दरवाज़ों को
बन्द करता हुआ
स्त्री के स्वप्न से निकल कर
किसी दूसरी स्त्री की
नींद में प्रवेश कर गया