भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्पर्श / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत छूता था तुम्हें
मैं
पहले
और सोचता था
तुम पुलकित हो रहे होगे|

पर उस दिन
तुम्हारे रोष की रोशनी मेँ
दिखाई दिए मुझे
तुम्हारी त्वचा पर पड़े हुए
असंख्य नीले निशान|

तो क्या इतने दिनो
मैं
तुम्हारी केवल त्वचा छूता रहा
तुम्हें एक बार भी नहीं छु सका!