भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्मिता के दोहे / स्मिता तिवारी बलिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पीर मुझे ऐसी मिली, कैसे करूँ बखान।
आँखों में है नीर औ, होंठो पर मुस्कान।।

अहंकार को दूर कर, रखो नेह को पास ।
हृदय जीतने का सखे, मन्त्र बड़ा यह ख़ास।।

प्रेम खेल तो है नहीं, प्रेम एक विश्वास।
दूर-दूर होकर युगल, रहते हरपल पास।।

चार दिनों की जिन्दगी, करो न यूँ बर्बाद।
प्रेम, ज्ञान, सद्भाव से, होगी यह आबाद।।

कुछ भी मुश्किल है नहीं, जो मन मे लो ठान
पग चूमेगी सफलता, अर्जित होगा ज्ञान।।