भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्रष्टा कहीं होगा तो... / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुनियाँ
और इस में मिलने वाले जीव जंतु
किसी नें बनाए हैं क्या--
और यह बनाने वाला रक्षक है
और दयामय है?

हँसने की बात है--
एक के पीछे दूसरा, दूसरे के पीछे तीसरा,
तीसरे के पीछे चौथा-एसे ही सबके पीछे
कोई न कोई लगा हुआ है। मौका मिला तो
चहेंटने वाला स्रष्टा को धन्यवाद देते हुए
अपने पेट सहलाता है।

स्रष्टा कहीं होगा तो
परम कौतुकी होगा--
उसे दया-माया से क्या लेना!

25.09.2002