भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्वेद के सीकर / यतींद्रनाथ राही
Kavita Kosh से
अभी तक सिसकियाँ अपनी
रखी दहलीज के भीतर
तहों में भींचकर मन की
रखे हैं
अंकुरण जो भी
किसी दिन फूट कर वे
देख लेना
क्रांतियों के स्वर बनेंगे
और कल की भोर के
कुहरिल क्षितिज पर
वे नये विश्वास का
सूरज धरेंगे
हमारे पास दौलत है
हमारे स्वेद के सीकर।
यह व्यवस्था
बन्दिशें ये
और अन्धी मान्यताएँ
कब तलक बढ़ते क़दम को
रोक लेगी बाध्यताएँ
टूटता है बाँध जब
सैलाब तब किससे रुका है
न्याय के सम्मुख सदा
अन्याय का ही
सिर झुका है
ये मसीहा स्वयंभू
बैठे नहीं
अमरत्व पीकर।
मज़हबों की डुगडुगी पर
नाचते-लुटते रहे हम
खेलते तो वे रहे
मुहरे बने पिटते रहे हम
क्या रहे अस्तित्व
जूठी पत्तलों सा फेक देना
या कभी
माला बनाकर
सिर झुकाकर टाँग लेना
अब दिखाना है
हमें ही
ज़िन्दगी का सार जी कर
13.9.2017