भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हँसती गाती तबीयत रखिए / हस्तीमल 'हस्ती'
Kavita Kosh से
हँसती गाती तबीयत रखिए
बच्चों वाली आदत रखिए
शोला, शबनम, शीशे जैसी
अपनी कोई फ़ितरत रखिए
हँसी, शरारत, बेपरवाही
इनमें अपनी रंगत रखिए
छेड़-छाड़ और धींगामस्ती
करने को भी फ़ुरसत रखिए
भरे-भरे मानी की ख़ातिर
कभी-कभी कोरा ख़त रखिए
काम के इंसां हो जाओगे
हम जैसों की सुहबत रखिए