भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हंसो भाई पेड़ / माहेश्वर तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहती है दूब
हँसो भाई पेड़
बाहर जितना देखते हो
धरती में
धसों भाई पेड़ ।

जड़ें बहुत गहरे ले जाओ
यहाँ वहाँ उनको फैलाओ
चील की तरह बाँहों पंजों में
आंधी को
कसो भाई पेड़ ।

चील किसे देती है सोचो
आसमान गुर्राए तो नोचो
गीत की तरह हरियाली पहनो
जन-जन में
बसो भाई पेड़ ।