भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमने सब शे’र में सँवारे थे / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Kavita Kosh से
हम ने सब शेर मे संवारे थे
हम से जितने सुखन तुम्हारे थे
रंगो खुशबू के हुस्नो-खूबी के
तुमसे थे जितने इश्तिआरे थे
तेरे क़ौलो-क़रार के पहले
अपने कुछ और भी सहारे थे
जब वो लालो-गुहर हिसाब किये
जो तेरे ग़म ने दिल पे वारे थे
मेरे दामन पे आ गिरे सारे
जितने तश्ते-फलक मे तारे थे
उम्रे-जाविद की दुआ करते थे
'फ़ैज़' इतने वो कब हमारे थे