भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारा ज़िक्र और उनकी ज़ुबाँ तक/ परमानन्द शर्मा 'शरर'
Kavita Kosh से
हमारा ज़िक्र और उनकी ज़बाँ तक
ज़मीं की बात पहुँची आसमाँ तक
न आप आए न कोई इत्तिला तक
तज़बज़ब में जिए कोई कहाँ तक
हमारे नाला-ए- फर्सूदा-पा की
रसाई है तुम्हारे आस्ताँ तक
गिला हम से शिकायत दूसरों से
हमारा नाम होता है कहाँ तक
हमें यों ख़ाक का पुतला न समझो
तसल्लत है हमारा आसमाँ तक
वो आए बैठे उठ के चल दिए भी
न हर्फ़े-मुद्दआ आया ज़बाँ तक
किसी की ख़ाके-पा की मेह्रबानी
हमारी दस्तरस है दो जहाँ तक
‘शरर’ क्या ख़ैर हो उस कारवाँ की
जहाँ रहज़न बना हो पासबाँ तक