Last modified on 7 दिसम्बर 2012, at 13:59

हमारी एकता / भानुमती नागदान

अविश्वास का यह कैसा माहौल छाया हुआ है ?
हर एक प्राणी की निगाह में यह ज़हरीला शक क्यों है ?
यह खून खराबा, यह लूटमार यह भ्रष्टाचार की हवा कैसे आई है ।
यह आपसी रिश्तों में दरारें कैसे बन गए ?
समाज में यह खोखलापन क्यों?
हम इन रिश्वतखोरों और भ्रष्टाचारों के रचाए हुए चक्रव्यूह
में कैसे फँस गए ।