भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारी एक दिन हमको ख़ताएँ मार डालेंगी / देवेश दीक्षित 'देव'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमारी एक दिन हमको ख़ताएँ मार डालेंगी
उजड़ते जंगलों की बददुआएँ मार डालेंगी

अभी चेते नहीं जल्दी तो ऐसा दौर आएगा
धुँआ औ धूल, ज़हरीली हवाएँ मार डालेंगी

न होगा काम गुर्दों, फेफड़ों से जब प्रदूषण में
हकीमों की हमें महँगी दवाएँ मार डालेंगी

कहीं आँधी, कही सूखा, कहीं तूफ़ान आएँगे
कहीं इस भाँति बरसेंगी घटाएँ मार डालेंगी

न होंगे पेड़ पौधे तो कहाँ से मेघ बरसेंगे
धरा ये आग उगलेगी फ़ज़ाएँ मार डालेंगी

न होगा नीर नदियों में, जलाशय सूख जाएँगे
बहुत पानी बहाने की सज़ाएँ मार डालेंगी

अगर सच पूछिए तो 'देव' ऐसा जान पड़ता है
तरक्की की हमें अंधी गुफाएँ मार डालेंगी