भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारी दुनिया एक शोकगीत है / कल्पना पंत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमारी दुनिया एक शोकगीत है
दड़बों में मुर्गे हैं
एक एक के ऊपर एक एक
कटने के लिए आलू प्याज की ढेरियों की तरह
और हम सात जनम के शोकगीत गा रहे हैं
खेत और जंगल कट चुके हैं
सियार खुले में दर्दनाक रोना रो रहे हैं पर बाज़ार फलों सब्जियों और सामानों से लकदक भरे हुए हैं
हाथियों के वर्षों से परिचित रास्तों पर बड़ी-बड़ी प्राचीरें हैं
और हम उन्ही को खतरा बताते हुए उनसे बचने के शस्त्र तैयार करते हुए विजयी होने का स्वांग भर रहे हैं
मार खा चोट खा टूटी टांग वाले खड़े हुए खुर वाले
अनगिनत घावों से भरे जीवित पशुओं के कब्रिस्तान बन रही हमारी
सभ्यता खुद पर निरन्तर गर्व करती उन्नत माथा उठाये चल रही है
पानी सिमट रहा है
और हम अभी तक अपना पानी रहने में मुदित हैं
अब हम अगली पीढ़ियों को क्या
जवाब देंगे
कि हम पानी-पानी हैं?