भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारी रूह के यूँ / निवेदिता चक्रवर्ती
Kavita Kosh से
हमारी रूह के यूँ अक्स मिलते हैं
अचानक राह में कुछ शख़्स मिलते हैं
तरसती थीं निगाहें जिस मुहब्बत को
कहीं अब दिल पे उसके नक़्श मिलते हैं
खड़े थे साँस रोके मुद्दतों से हम
बिखरते घुँघरू में रक़्स मिलते हैं
कटे-टूटे परों के साथ उड़ता वो,
थकी आँखों को अब भी चक्श मिलते हैं
न आ सकता ख़ुदा सब अंधियारों पर,
मशालों को लिए कुछ बख़्श मिलते हैं