भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारे कहने पर मत जायें / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हमारे कहने पर मत जायें
कब हमने मन से चाहा है, शरण आपकी आयें!
 
मन की उछल-कूद है तब तक
जब तक आप न छूते मस्तक
जब तक हैं ये छवियाँ मोहक
इसके दाँयें -बाँये
 
आप शरण में यदि ले लेंगे
इसके सारे राग मिटेंगे
कैसे नित नव रास रचेंगें,
होंगी ये रचनायें!
 
हाँ, यदि साथ इसे भी कर लें
निर्गुण में भी कुछ गुण भर लें
तो हम भी वन का पथ धर लें
जग से दृष्टि फिरायें

हमारे कहने पर मत जायें
कब हमने मन से चाहा है, शरण आपकी आयें!