भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारे गाँव में भी अब सियासत आन पहुँची है / महेश कटारे सुगम
Kavita Kosh से
हमारे गाँव में भी अब सियासत आन पहुँची है ।
दिलों को तोड़ने वाली अदावत आन पहुँची है ।
भले स्कूल ना हो पर शराबों की दुकानें हैं,
नशे में झोंकने वाली क़यामत आन पहुँची है ।
हर इक बेटी को सारा गाँव बेटी ही समझता था,
नज़र में अब वहाँ गन्दी शरारत आन पहुँची है ।
पुलिस थाने कचहरी को जहाँ असगुन समझते थे,
वहाँ चोरी डकैती डर ज़मानत आन पहुँची है ।
बड़े ही प्यार से हिलमिल सुगम सब लोग रहते थे,
वहाँ अब भाजपा इंका की फितरत आन पहुँची है ।