भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमें तुम्हारी दया नहीं / तारा सिंह
Kavita Kosh से
(हमें तुम्हारी दया नहीं, दुआ / तारा सिंह से पुनर्निर्देशित)
हमें तुम्हारी दया नहीं, दुआ चाहिये, जिसे
अपना कह सकें जिसे, ऐसा एक खुदा चाहिये
बहुत हुए तनहा तरीके इश्क में हम, हमें और
नहीं राह चलने, आपके नक्शे पा चाहिये
कूए दुश्मन की गली में जाने से पहले अच्छी
तरह देख लेना, वहाँ की आवो-हवा चाहिये
सीने से लगाये रखती है, वह आश्चर्य क्या
जो कहे, तुम्हारे दिल का एक टुकड़ा चाहिये
सब्र करने का हमको अंदाज नहीं, हम कैसे
कहें उनसे कि हमको पैमाने-वफ़ा चाहिये