भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम-से सहरागर्द को छोड़ ऐ गुबार / शाद अज़ीमाबादी
Kavita Kosh से
हमसे सहरा-गर्द को छोड़ ऐ ग़ुबार!
तू कहाँ तक पीछे-पीछे आएगा॥
खो गए हैं दोनों जानिब के सिरे।
कौन दिल की गुत्थियाँ सुलझाएगा॥
मैं कहाँ, वाइज़ कहाँ, तौबा करो!
जो न समझा खु़द वोह क्या समझाएगा॥
बाग़ में क्या जाऊँ, सर पर है ख़िज़ाँ।
गुल का उतरा मुँह न देखा जाएगा।