भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम अपने ही सिरजे जंगल में खोये / हम खड़े एकांत में / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम अपने ही सिरजे
अंधे जंगल में खोये

ध्वनियाँ थीं पर दृश्य नहीं थे
उस अंधे वन में
शब्द भटकते मिले वहाँ थे
हमको निर्जन में

काँटे चुभे पाँव में दिन-भर
जो हमने बोये

झरनों-झीलों की आहट थी
वह भी रुकी-रुकी
एक हठीली ठूँठ शाख
झरने पर दिखी झुकी

और बिरछ सब लगे वहाँ
सदियों पहले सोये

एक कोट था ऊँचा
जिससे राख झर रही थी
बुझे दिये आँखों के आगे
साँस धर रही थी

झुलसी पड़ी घास थी नीचे
तारे थे रोये