Last modified on 1 जुलाई 2020, at 14:10

हम करते हैं यही कामना / कमलेश द्विवेदी

हम करते हैं यही कामना-चंदा जैसे तुम चमको।
और तुम्हारी ख़ुशियों में ही अपनी ख़ुशी मिले हमको।

चंदा में इक धब्बा भी है
तुममें ऐसी बात न हो।
रातें हों जीवन में लेकिन
कभी अँधेरी रात न हो।
पूरनमासी बनो मिटा दो दुनिया के सारे तम को।
हम करते हैं यही कामना-चंदा जैसे तुम चमको।

सूरज से सब जलते, पर क्या
चंदा से कोई जलता।
सूरज बाँटे ताप सभी को
चंदा बाँटे शीतलता।
जो तुमसे पाये शीतलता भूले अपने हर ग़म को।
हम करते हैं यही कामना-चंदा जैसे तुम चमको।

लोग जिसे कल कर पाते हैं
वो सब कुछ तुम आज करो।
अपनी धरती-अपना अम्बर
सारे जग पर राज करो।
सारे तारे फहरायें हर समय तुम्हारे परचम को।
हम करते हैं यही कामना-चंदा जैसे तुम चमको।