Last modified on 22 फ़रवरी 2014, at 18:16

हम जुड़े,पर अवान्छितों की तरह / योगेन्द्र दत्त शर्मा

हम जुड़े,पर अवान्छितों की तरह ।
पाए वरदान शापितों की तरह ।

हम उपेक्षित हैं गो की सम्मानित,
फ्रेम में हैं सुभाषितों की तरह ।

दिग्विजय की महानता ढोते,
जी रहे हैं पराजितों की तरह ।

डस गए साँप की तरह सहसा,
जो थे कल तक समर्पितों की तरह ।