भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम तुझे प्यार करते रहते हैं / अनिरुद्ध सिन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम तुझे प्यार करते रहते हैं
दिल को बीमार करते रहते हैं

तुझसे मिलने की आरज़ू में हम
ख़ुद को तैयार करते रहते हैं

भाईभाई में बैर है इतना
घर में दीवार करते रहते हैं

अपनी तनहाइयों में हम अक्सर
ग़म से इज़्हार करते रहते हैं

जाने क्यों बेवजह की बातों में
लोग तकरार करते रहते हैं