भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम वर पाये जैसें मानिक हीरा मानिक हीरा जैसें जरद नगीना / बुन्देली

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम वर पाये जैसें मानिक हीरा। मानिक हीरा जैसें जरद नगीना।
हँसत खेलत बेटी आजुल घर आई। सो देओ मेरी आजी सुहाग कौ वीरा।
चन्द्र वदन आजी मुसकानी। सो लेओ मेरी बेटी सुहाग कौ वीरा।
तुम वर पाये जैसें मानिक हीरा। मानिक हीरा जैसें जरद नगीना।