भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम हैं अगणित / अरविन्द पासवान
Kavita Kosh से
बिंदु
रेखा
त्रिभुजाकार
चतुर्भुजाकार
घनाकार
पृष्ठकार
गोलाकार
कोणाकार
बेलनाकार
वे हुमसे हमारा
आकार चाहते हैं
कुछ उसी तरह
वे चाहते हैं
उस आकार की परिभाषा परिमिति क्षेत्रफल
ऊँचाई लम्बाई और तल की गहराई
कर्ण-विकर्ण घेरा व्यास और अर्द्धव्यास का सम्पूर्ण गणित
कुछ उसी तरह
हम तो भईया
बहता जल, बहते पवन हैं
निराकार, अगणित
कुछ इसी तरह