Last modified on 12 मार्च 2015, at 21:49

हरदौल चीकट लै कें आये कुंजावती के द्वारे / बुन्देली

हरदौल चीकट लै कें आये कुंजावती के द्वारे।
गाड़िन में भर कें सामान
सोनो चाँदी कपड़ा दान
पहुँचे गेंवड़े के दरम्यान।
सारे नगर में खलबल मच गई।
सोचें बस्ती वारे। हरदौल चीकट ...
चीकट मण्डप नीचे आयौ
कुंजावती ने रूदन मचायौ
भैया अबै काय नई आयौ
भैया बिना न लगै सुहानौ
चीकट कौन उतारै। हरदौल चीकट ...