भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हरदौल चीकट लै कें आये कुंजावती के द्वारे / बुन्देली
Kavita Kosh से
बुन्देली लोकगीत ♦ रचनाकार: अज्ञात
हरदौल चीकट लै कें आये कुंजावती के द्वारे।
गाड़िन में भर कें सामान
सोनो चाँदी कपड़ा दान
पहुँचे गेंवड़े के दरम्यान।
सारे नगर में खलबल मच गई।
सोचें बस्ती वारे। हरदौल चीकट ...
चीकट मण्डप नीचे आयौ
कुंजावती ने रूदन मचायौ
भैया अबै काय नई आयौ
भैया बिना न लगै सुहानौ
चीकट कौन उतारै। हरदौल चीकट ...