भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हरिजन / जयप्रकाश कर्दम
Kavita Kosh से
परमपिता है यदि हरि
और सब हैं उसकी संतान तो
क्यों नहीं हैं सब हरिजन
क्यों कहा जाता है हरिजन मुझको ही
मैंने ईश्वर को नहीं देखा
न उसे जानता हूं
न मानता हूं
मैं जानता हूं अपने पिता को
और अपनी मां को
पैदा किया था मुझे जिसने
अपनी कोख से
अपने माता-पिता का जना
मैं उनकी संतान हूं
ईश्वर मेरा पिता नहीं है
मैं हरिजन नहीं हूं।