भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरित नव पल्लव द्रुम डोलत है बार-बार / महेन्द्र मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हरित नव पल्लव द्रुम डोलत है बार-बार,
विविध बयार खूब फूल की बहार है।
बने हैं कियारी फुलवारी बहुभाँतिन के,
बहुते गुलाबी आबो फूले सब डार हैं।
बोलत सुक सारिका वो कोकिल कल गान करे,
मालिन को प्रेम प्यारे अगम अपार हैं।
द्विज महेन्द्र रामचन्द्र चलो जी हमारे संग,
जनक जी के बाग में बसंत की बहार है।