भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरी पन्नी का खेल / नरेन्द्र जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लगाकर आँखों में
हरी पन्नी का टुकड़ा
कहती है मुन्नी

दुनिया का रंग कित्ता हरा है
कित्ती हरी है नदी

आसमान
कित्ता हरा है

यह
पेड़
अब भी हरा है
मुन्ना
हरा है
छॊटे-छोटे हाथ
मेरी छोटी-छॊटी हथेलियाँ
मेरी आँख
कित्ती हरी है

लगाकर आँखों पर
गुलाबी पन्नी
कहती है चुन्नी

कित्ती गुलाबी है दुनिया
नदी कित्ती गुलाबी है

आसमान
गुलाबी है

गुलाबी है
आज
यह पेड़

चून्नू गुलाबी
मेरे छोटे-छोटे हाथ
मेरी हथेलियाँ
कित्ती गुलाबी हैं
मेरी आँखें।