भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरी मिरचियाँ जिन्दाबाद / नारायणलाल परमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हरी मिरचियाँ जिंदाबाद!
सबके मन को ललचाती,
बिकतीं एक कतार में,
लेने वाले लोग खड़े
इतवारी बाजार में!
नई तुरइयाँ जिंदाबाद!

बड़े मजे से देखो तो-
रोज तराजू पर चढ़तीं,
मच जाती है ठेलम-ठेल!
सँभल न पातीं गिर पड़तीं!
प्यारी छुइयाँ जिंदाबाद!