भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरेक सवाल पे कहते हो कि यह दिल क्या है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हरेक सवाल पे कहते हो कि यह दिल क्या है
तुम्हीं बताओ, मेरे प्यार की मंज़िल क्या है

हमने माना कि तुम्हारे सिवा नहीं है कोई
फिर ये प्याला, ये शराब, और ये महफ़िल क्या है?

ज़िन्दगी सच है, मिली दर्द की लज्ज़त के लिये
कोई यह भी तो कहे, दर्द का हासिल क्या है

यों तो आसान नहीं प्यार की धड़कन सुनना
तार दिल के जो मिले हों तो ये मुश्किल क्या है!

रौंद डाली हैं पँखुरियाँ तेरी पाँवों से, गुलाब!
उसने देखा भी न झुककर कि मुक़ाबिल क्या है