भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर्ष का हंस / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
हर्ष का हंस
दूध पर तिरता है
इस पर सवार
भूमि की सरस्वती
काव्य-लोक में
विचरती है
रचनाकाल: ०८-०६-१९७६, मद्रास