भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर इक बीमार को उपचार की नेमत नहीं मिलती / नवीन सी. चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हरिक बीमार को उपचार की नेमत नहीं मिलती
ये दुनिया है, यहाँ सर पे सभी के छत नहीं मिलती

इधर बच्चे पिता के प्यार, माँ के दूध को तरसें
उधर माँ-बाप को, औलाद से इज्ज़त नहीं मिलती

शरीफ़ों की सियासत की विरासत की ये हालत है
रियायत मिलती है, लेकिन कभी राहत नहीं मिलती

हमें तो शाइरी में दोस्त का चेहरा दिखा हरदम
सिवा इस के, कोई भी दूसरी सूरत नहीं मिलती

तुम्हीं बोलो मेरे यारो, उसे महफिल कहें कैसे
जहाँ पर शाइरों को, बा-अदब, इज्ज़त नहीं मिलती

तरक्की किस तरह होगी भला उस मुल्क़ की प्यारे
परिश्रम को, जहाँ, उस की सही क़ीमत नहीं मिलती

जिसे देखो वही मशरूफ़ियत के गीत गाता है
हमें भी दीन दुनिया से अधिक फुर्सत नहीं मिलती