भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर एक ख़्वाब मुक़म्मल न हो तो अच्छा है / अलका मिश्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर एक ख़्वाब मुक़म्मल न हो तो अच्छा है
सफ़र कोई भी मुसलसल न हो तो अच्छा है

गुज़र चुकी है कई हादसों से ये दुनिया
अब और कोई भी हलचल न हो तो अच्छा है

ये आंसुओं की कहानी बयान कर देगा
सुरीली आँखों में काजल न हो तो अच्छा है

हज़ार नाग खुले घूमते हैं जंगल में
शजर की देह में सन्दल न हो तो अच्छा है

अगर यही है मुहब्बत, तो ये दुआ है मेरी
किसी भी हाल मुझे कल न हो तो अच्छा है