Last modified on 22 फ़रवरी 2014, at 18:28

हर क़दम पर एक क़ौमी गीत गाते जाइए / योगेन्द्र दत्त शर्मा

हर क़दम पर एक क़ौमी गीत गाते जाइए ।
मुफ़लिसों की खाल का जूता बनाते जाइए ।

ज़िन्दगी की तल्ख़ क़ीमत हम चुकाएँगे मगर,
आप इस तकलीफ़ का ज़ज्बा भुनाते जाइए ।

पीजिए रंगीन मौसम की महक वाला अरक,
वक़्त का कड़वा ज़हर हमको पिलाते जाइए ।

क़ामयाबी का है ये नुस्ख़ा इसे मत भूलिए,
आप जिस सीढ़ी चढ़े, उसको गिराते जाइए ।