भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर क़सम प्यार की निभानी है / अनीता मौर्या

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर क़सम प्यार की निभानी है,
ये खबर भी है जान जानी है,

ज़िन्दगी है अगर सियाह तो क्या,
रंग ख़्वाबों का आसमानी है,

सपने सजते हैं टूट जाते हैं,
दर्द ही प्यार की निशानी है,

मेरा होकर भी वो मेरा न हुआ,
जिन्दगी तेरी बेइमानी है,

धड़कने जिन्दा हैं मेरी तुझसे,
तुझसे ही साँस में रवानी है...