भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर क्षण / लाल्टू

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर क्षण एक संवाद मेरे लिए इंतज़ार करता है
हर क्षण एक सपना जीता है एक सपना मरता है

हर क्षण एक क्षण की हत्या करता हूँ
हर क्षण एक हत्यारे पर कविता लिखता हूँ

हर क्षण जानता हूँ
प्यार की तरह नफ़रत भी है इंसान की फ़ितरत
हर क्षण यूँ एक साधारण क्षण बनता हूँ ।