भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर चीज़ की तस्वीर बदल जाती है / रतन पंडोरवी
Kavita Kosh से
हर चीज़ की तस्वीर बदल जाती है
हर ख़ाब की ताबीर बदल जाती है
लिक्खा नहीं मिटता कभी पेशानी का
ये झूठ कि तक़दीर बदल जाती है।
क्यों अपने मुक़द्दर का गिला करते हो
इल्जाम किसी और के सर धरते हो
वो जो न सके 'रतन' तुम्हारे अब तक
सौ जान से तुम जिन के लिए भरते हो
माथे की न तहरीर बदलती देखी
मनहूस घड़ी सर से न टलती देखी
किस्मत से 'रतन' जब भी बुरे दिन आये
तक़दीर की तदबीर न चलती देखी।
दुनिया में वो पहला सा ज़माना न रहा
उल्फ़त तो कहां उस का फ़साना न रहा
भाई की मुसीबत पे है भाई नाजां
बेगाने हैं सब कोई यगाना न रहा।