भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर टहनी पर एक फूल / ज्यून तकामी
Kavita Kosh से
|
झपकी आ गई
और मैंने देखा एक सपना
हर पेड़ की
हर टहनी पर
खिला हुआ है एक फूल
जैसे खिला हो मन
इस दुनिया में
हर किसी का