भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर बात सैकड़ों बार कही जा चुकी है / बोहिस वियाँ / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
हर बात
सैकड़ों बार
कही जा चुकी है
और मुझसे
बहुत बेहतरीन
ढंग से ।
इसलिए कविता
मैं सिर्फ़
इसलिए लिखता हूँ
क्योंकि मज़ा आता है
बहुत मज़ा आता है ।
बेहद मज़ा आता है
और मैं
तुम सब पर पेशाब करता हूँ ।
मूल फ़्रांसीसी से अनुवाद : अनिल जनविजय
लीजिए, अब यही कविता मूल फ़्रांसीसी भाषा में पढ़िए
Boris Vian
Tout a été dit cent fois
Tout a été dit cent fois,
Et beaucoup mieux que par moi.
Aussi quand j’écris des vers
C’est que ça m’amuse
C’est que ça m’amuse
C’est que ça m’amuse et je vous chie au nez.