भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर श्रमिक श्रमदान अपना उम्र भर देता रहा / बाबा बैद्यनाथ झा
Kavita Kosh से
हर श्रमिक श्रमदान अपना उम्र भर देता रहा
विश्व को अवदान अपना उम्र भर देता रहा
देश यह आगे बढ़े बस लक्ष्य रहता सामने
सब तरह बलिदान अपना उम्र भर देता रहा
जी रहा कठिनाइयों में आजतक परिवार है
त्याग कर हर ध्यान अपना उम्र भर देता रहा
मिल नहीं पातीं इसे दो वक्त की भी रोटियाँ
शेष जो अभिमान अपना उम्र भर देता रहा
श्रेय मिलता है कहाँ इसको किसी निर्माण का
भूल कर सम्मान अपना उम्र भर देता रहा