Last modified on 18 सितम्बर 2016, at 19:57

हल्का-हल्का-गहरा-गहरा-गाढ़ा-गाढ़ा उतरा है / दीपक शर्मा 'दीप'

 
हल्का- हल्का, गहरा- गहरा, गाढ़ा- गाढ़ा उतरा है
चाँद हथेली पर उतरा तो पारा-पारा उतरा है
 
सोच रहे थे आखिर ऐसा नूर बला का किसका है
भीड़ छँटी तो पाया हमने यार हमारा उतरा है
 
पर्वत- पर्वत, मैदाँ- मैदाँ, जंगल- जंगल से होकर
मीठा- मीठा जब आया तो खारा- खारा उतरा है
 
बरसों बाद पुराने- टेसन की बत्ती फिर जल उट्ठी
गाँव- गाँव में ढोल बजे हैं आज दुलारा उतरा है
 
नई- नवेली दुल्हन आई बड़कू के घर, देखन को
भीड़ देखकर लगता है कि टोला सारा उतरा है
 
आँखें जल्दी मूंदों सखियों और मुरादें माँगों भी
उधर देखिये!आमसान से, टूटा तारा उतरा है I
 
छाप-छूप कर मेरे अपने शे'र, मुझी से बोला वो
देखो-देखो 'दीप' इधर तो कितना प्यारा उतरा है