भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हवा का विलाप-2 / इदरीस मौहम्मद तैयब
Kavita Kosh से
ज़मीन यूँ ले रही है अँगड़ाई
जैसे कोई नाज़ुक दोशीजा
इश्क़ के चौराहे पर तन्हा खड़ी हो
और जो मुझे दूर, बहुत दूर दिखाई देती हो
एक क़हक़हे, एक गुलाब
एक सदी की तरह, जहाँ मैं पहुँच नहीं सकता
रचनाकाल : 21 अगस्त 2005, रोम
अंग्रेज़ी से अनुवाद : इन्दु कान्त आंगिरस