भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हवा के साथ उड़ कर भी मिला क्या / नवीन सी. चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
हवा के साथ उड़ कर भी मिला क्या
किसी तिनके से आलम सर हुआ क्या
सबक बन पाई है इक भी सज़ा क्या
तो ऐसी मुंसिफ़ी का फ़ायदा क्या
ये अहसाँ है ज़मीं का आसमाँ पर
वगरना कोई क़तरा लौटता क्या
बदल सकते नहीं पल में अनासिर
हज़ारों साल मैं सोता रहा क्या
मेरे दिल में ठहरना चाहते हो
ज़रा फिर सेकहो – तुमने कहा क्या
डरा-धमका के बदलोगे ज़माना
अमाँ! तुमने धतूरा खा लिया क्या
उन्हें लगता है बाकी सब ग़लत हैं
वो खेमा साम्प्रदायिक हो गया क्या
अँधेरे यूँ ही तो घिरते नहीं हैं
उजालों ने किनारा कर लिया क्या