भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवा चली/ शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देहरी से
आँगन तक तपस पली ।
जाने कौन देश की
हवा चली ।
 
पियराया
घर का तुलसी बिरवा
मूँठ मार
हँसती जादुई हवा
झुलसी
बगिया की हर एक कली

पल भर को
चैन नहीं कमरे में
बन्द हुए
हम अपने पिंजरें में,
जाएँ किधर
न दिखती कहीं गली ।

मौसम ने
फेरा जादू टोना,
आशंकित है
घर का हर कोना,
ईंट-ईंट
दिखती है छली-छली ।