हवा तू उनसे जा कर कह दे इक दीवाना आया है
तेरी सूरत पे मरने वाला इक परवाना आया है
जब से मतवाली आँखों से आँखें हुई हैं चार
तुमको देखे बिना न तब से मिलता हमें क़रार
यहीं अफ़साना लाया है तेरा दीवाना आया है
हमको तुमसे तुमको हमसे दिल को दिल से काम
दिलवालों के लब पे रहता है दिलबर का नाम
अजब मस्ताना आया है तेरा दीवाना आया है
मिल जाए दीदार मुझे मैं हो जाऊँ क़ुरबान
एक झलक दिखला दो रानी दे दूँ अपनी जान
यहीं नज़राना लाया है तेरा दीवाना आया है