भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाथों में कुल्हाड़ी को देखा तो बहुत रोया / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
हाथों में कुल्हाड़ी को देखा तो बहुत रोया
इक पेड़ जो घबरा कर रोया तो बहुत रोया
जब पेड़ नहीं होंगे तो नीड़ कहाँ होंगे
इक डाल के पंछी ने सोचा तो बहुत रोया
दम घुटता है सांसों का, जीयें तो जियें कैसे
इंसान ने सेहत को खोया तो बहुत रोया
जाने ये मिलाते हैं क्या ज़ह्र-सा मिट्टी में
इक खिलता बग़ीचा जब उजड़ा तो बहुत रोया
हंसता हुआ आया था दर्या जो पहाड़ों से
‘अज्ञात’ वो नगरों से गुज़रा तो बहुत रोया