भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाथ मेज के तले पसारे / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान
Kavita Kosh से
हाथ मेज के तले पसारे
हाथ मेज के तले पसारे
बैठीं भ्रष्ट कुर्सियाँ
उत्पीडन की बढती जातीं
रोज-ब-रोज अर्जियाँ
कई दशक से लम्बित वादों
के अनगिनत मामलें
बतलाते हैं बढे़ लक्ष्य से
कितने और फासले
अवलोकित हो रहीं प्रगति की
फर्जी सारणियाँ
बरसाती पानी के संग-संग
बही हजारों सड़कें
लँगड़ी लूली हुयी व्यवस्था
निजी स्वार्थ में पड़ के
सिक्कों के बल पर अनुमोदित
होतीं पत्रावलियाँ
कर्ज किसी का, नाम किसी के
दर्ज बैंक के खाते
बकरी -भेड़ लड़ी आपस में
थाने माल कमाते
खुरपी और कुदालों वाले
हाथों में हथकड़ियाँ