भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाथ सीने पे मेरे रख के किधर देखते हो / 'ज़ौक़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

हाथ सीने पे मेरे रख के किधर देखते हो
इक नज़र दिल से इधर देख लो गर देखते हो

है दम-ए-बाज़-पसीं देख लो गर देखते हो
आईना मुँह पे मेरे रख के किधर देखते हो

ना-तवानी का मेरी मुझ से न पूछो अहवाल
हो मुझे देखते या अपनी कमर देखते हो

पर-ए-परवाना पड़े हैं शजर-ए-शम्मा के गिर्द
बर्ग-रेज़ी-ए-मोहब्बत का समर देखते हो

बेद-ए-मजनूँ को हो जब देखते ऐ अहल-ए-नज़र
किसी मजनूँ को भी आशुफ़्ता-बसर देखते हो

शौक़-ए-दीदार मेरी नाश पे आ कर बोला
किस की हो देखते राह और किधर देखते हो

लज़्ज़त-ए-नावक-ए-ग़म 'ज़ौक़' से हो पूछते क्या
लब पड़े चाटते हैं ज़ख़्म-ए-जिगर देखते हो