भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाय, चुक गया अब सारा धन / सुमित्रानंदन पंत
Kavita Kosh से
हाय, चुक गया अब सारा धन,
रिक्त हो गया जीवन कोष!
बुझा चुका यह काल समीरण
कितने प्राण दीप निर्दोष!
लौट नहीं आ पाया कोई
जाकर फिर जग के उस पार,
उमर पूछ कर हाल वहाँ के
पथिकों का करता संतोष!