भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हारा थका जो शाम को मैं अपने घर गया / महेश कटारे सुगम
Kavita Kosh से
हारा-थका जो शाम को मैं अपने घर गया ।
ख़ुशियाँ मिलीं थकान का चेहरा उतर गया ।
बेटी लपक के इस तरह बाँहों में आ गई,
जैसे ख़ुशी की गोद में पंछी ठहर गया ।
बीवी को पढ़ा शाम के अख़बार की तरह,
मंज़र समूचे दिन का ज़हन पर उतर गया ।
तनख़्वाह माँ को सौंप के अहसास ये हुआ,
सारा महीना चैन की ज़द में गुज़र गया ।
हर रात सब के साथ गुज़रती है अब सुगम,
लगता है घर में प्यार का दरया ठहर गया ।
25-02-2015