भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाशिये से / राकेश कुमार पटेल
Kavita Kosh से
अभी हाशिये पर इंतज़ार में हूँ
सारी साजि़शों के बवंडर गुजर जाएँ
भरोसा नहीं है कुछ रकीबों का कि
वे अपनी फितरत से कभी बाज आएँ
हाथों में उनके जाम भी है, खंजर भी
हम बेकार में क्यूँ अभी कत्ल हो जाएँ
सारी उम्र अभी बाकी पड़ी है ऐ कबीर
चलो यार की गली मे दीदार कर आएँ
जमाने आएँगे फिर से बहारों के
मुश्किलों के ये पल यार के संग बिताएँ
वो भी हसीन होंगे एक दिन कसम से
उनको भी यार मिले चलो माँगें दुआएँ!